Theme of 48th International Film Festival to be held from 20th – 28th November will be “Future of Cinema”

Theme of 48th International Film Festival to be held from 20th – 28th November will be “Future of Cinema”

48 वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की थीम होंगी ‘फ्युचर ऑफ सिनेमा’

भारत सरकार व्दारा आयोजित होनेवाला 48 वा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (ईफी2017) 20 से 28 नवंबर 2017 के दौरान गोवा में आयोजित होने जा रहा हैं। इस साल के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की थीम होंगी ‘फ्युचर ऑफ सिनेमा’।

48 वे ईफी के संचालन समिति में भारतीय मनोरंजन जगत के जाहनु बरूआ, नागेश कुकनुर, सुजीत सरकार, शाजी एन करून, आनंद गांधी, पियूष पांडे, प्रसून जोशी, सिध्दार्थ रॉय कपूर, वानी त्रिपाठी टिक्कु, मेरेन इमचेन, अश्विनी अय्यर-तिवारी, भारत बाला और एनएफडीसी के निदेशक आदी विख्यात लोग शामिल हैं।

भारतीय फिल्म उद्योग की इस में ज्यादा रूची बढाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के 40 लोगों की, फिल्म पूर्वावलोकन कमिटी स्थापित की गयी हैं। जिसमें, विवेक अग्निहोत्री, नितेश तिवारी, अनिरूध्द रॉय चौधरी, भास्कर हजारिका, गौतमी, हृषिता भट्ट, पल्लवी जोशी, खालिद महम्मद, सायबाल चैटर्जी और भावना सोम्मय्या आदी लोग शामिल हैं।

48 वे ईफी में बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को देखने मिलेगा। जिसमें रेट्रोस्पेक्शन, ब्रिक्स पुरस्कार-विजेता फिल्में, होमेज और भारतीय पैनोरमा आदी सेक्शन में कुछ उमदा फिल्मों का प्रदर्शन होगा। फिल्म फेस्टिवल का मक्सद युवाओं को मंच दिलाना है।

सिनेमा के चाहनेवालों के लिए, फिल्मों के कुछ प्रख्यात बडे लोगों व्दारा होनेवाले मास्टर क्लासेस और प्रतिष्ठित हस्तियों व्दारा हो रहें पैनल डिस्कशन्स, मुख्य आकर्षण होंगें।

ईफी में इस बार होने वाली नई पहल और श्रृंखलाओं के बारे में जल्द ही घोषणा की जायेंगीं। फिल्म महोत्सव में फिल्म इंस्टिट्यूट के छात्रों को विनामूल्य प्रवेश दिया जायेंगा ।

Registrations for the 48th IFFI are now open on the official festival website,www.iffigoa.org

Official updates available on:

Official Festival website: www.iffigoa.org

Official Twitter, Instagram and Facebook handle: @IFFIGoa