Pawan Sinh’s most Awaited Film “Pawan Putra” Releases On Holi !

Pawan Sinh’s most Awaited Film “Pawan Putra” Releases On Holi !

Pawan Putra _ Poster-

पावर स्‍टार पवन सिंह की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘पवन पुत्र’ होली पर होगी  पूरे भारत में रिलीज

रंगों का त्योहार होली पर धूम धड़ाके के साथ भोजपुरी के पावर स्‍टार पवन सिंह स्‍टारर फिल्म ‘पवन पुत्र’ पूरे भारत मे रिलीज होगी। भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर व एंग्रीयंगमैन पवन सिंह के बेमिसाल अभिनय से सजी यह फिल्म सिनेप्रेमियों के लिए होली का उपहार होगा। इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। और अब यह फिल्‍म रिलीज को तैयार है, जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं।

Pawan Putra _ Poster

फिल्‍म को लेकर पवन सिंह बेहद आशान्वित हैं। वे कहते हैं कि ‘पवन पुत्र’ उनके लिए बेहद खास है। इस फिल्‍म में इंटरटेंमेंट का पूरा डोज तो मिलेगा ही, साथ ही यह दूसरी अन्‍य भोजपुरी फिल्‍मों से भी अलग होगी। इसमें मेरा किरदार बेहद खूबसूरत है। दर्शकों को यकीनन यह किरदार पसंद आयेगा। यह इस साल में रिलीज होने वाली मेरी पहली फिल्‍म जरूर है, लेकिन जिस तरह से मुझे पसंद करने वाले और भोजपुरी के तमाम दर्शकों ने इस फिल्‍म के ट्रेलर व गानों को प्‍यार और आर्शीवाद दिया है। उससे हमें उम्‍मीद है कि फिल्‍म को भी वे खूब प्‍यार देंगे। उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी के लोगों को मेरी तरह से यह होली का उपहार है, इसलिए सभी अपने पूरे परिवार के साथ फिल्‍म देखने जायें।

Pawan Putra _ Poster--

गौरतलब है कि फिल्म ‘पवन पुत्र’ का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं, साथ में काजल राघवानी, प्रियंका पंडित हैं। नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लांच किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। कस्टयूम बादशाह खान का है। छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा हैं।