Ali Abbas Zafar opens up on the all-time blockbuster’s third anniversary ‘Tiger Zinda Hai’ !
Tiger Zinda Hai is about unity, peace, brotherhood, happiness … and it connected with people’ : says director Ali Abbas Zafar on the all-time blockbuster’s third anniversary*
Director Ali Abbas Zafar has had a remarkable journey to the top in Bollywood. He is the youngest director to have two 300 crore blockbusters to his credit with Sultan and Tiger Zinda Hai. Only Rajkumar Hirani has recorded this feat with P.K. and Sanju! An outsider from the city of Dehradun, Ali was groomed and nurtured by YRF as he started his journey in Bollywood as an assistant director and graduated into becoming a star director that he is today on his own merit!
Ali, who took over the reins of the Tiger franchise and directed the second instalment, Tiger Zinda Hai (TZH), created a benchmark for action spectacles in India as the film became an all-time blockbuster in the history of Indian cinema.
On the third release anniversary of the film, Ali opens up about the journey of making the film and how he achieved his vision for TZH with Aditya Chopra. “It was a huge responsibility especially because the first part, Ek Tha Tiger, was a huge hit. Secondly, it was coming after Sultan and the kind of love Sultan got, it became an added responsibility for me and Adi to kind of put up a film in front of an audience which is on a level where you know when people walk out of it, they feel that we did justice to the characters created in the first part, as well as took it to the next level,” says the young director.
He adds, “The first film was mostly romance. But now that the characters were set, I just thought that the second part should be little more real and grounded. The socio-political scenario of the world, global problems with terrorism, and that’s what became the backdrop of the film. We were inspired by a true incident where 39 Indian nurses were captured by a terror group and we kind of gave it a fictional twist and that mission was created and conducted by RAW and Tiger.”
Ali opens up about Salman Khan’s reaction when the film was narrated to him. He says, “My discussion with Salman Sir when the script got ready, started with the title and the title was Tiger Zinda Hai. So, he smiled at me when we told him the title because his films have such iconic titles and somewhere or the other TZH pictures him in the best possible way one can think of Salman Khan. So, when I narrated to him the idea of the story, he kind of understood what we were trying to do with the film. Because the bone of TZH is about unity, peace, brotherhood, happiness and somewhere or the other Salman Khan as a brand stands for that.”
The film’s leading lady, Katrina Kaif, was unanimously lauded for being a slick, fighting fit, action heroine, who reinvented herself with this film. Ali says, “Katrina Kaif (Zoya) is a very important part of Tiger franchise. Somewhere or the other Kabir (Khan) had established a very strong hero, female hero in the first part of Tiger. So for me, it was an additional responsibility to create Zoya’s character, which is as strong as Tiger in TZH. The idea was to give her own individuality. The track of Zoya in TZH is not only strong in the screenplay and storytelling but also comes across emotionally very strong.”
He adds, “I’ve always been around very strong women – my mother, the women in my family, my friends and so has Salman you know and so has Adi. So, the idea was that it was high time you know that a man cannot always save women in the time of distress. Women are equally powerful and can stand on their own and fight, irrespective of where they are and who they are fighting. The whole idea of creating Zoya was that she became the voice for the contemporary woman of our times. And how women have been in this field, where they don’t need anyone to fight for them. I think it’s high time we start celebrating women on the big screen.”
Tiger Zinda Hai is one of the biggest blockbusters of Indian cinema. Ask Ali what he thinks is the biggest USP of the film that connected with the audience, and he says, “I’m very thankful to God and the audience for making TZH one of the biggest blockbusters. I think the love for the film mostly came from the emotion of the film. It is patriotic but it is not jingoistic, it is commercial, it is entertaining, but somewhere or the other it does not waver from the emotion.”
*‘टाइगर ज़िंदा है- एकता, शांति, भाईचारा और खुशी के बारे में फिल्म है…और यह लोगों से जुड़ गई’: यह कहना है इस आल-टाइम ब्लॉकबस्टर की तीसरी वर्षगांठ पर इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर का*
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बॉलीवुड के शिखर की ओर एक असाधारण सफर तय किया है। वह ऐसे सबसे युवा निर्देशक हैं, जिनके खाते में ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ जैसी 300 करोड़ रुपए से अधिक कमाने वाली दो फिल्में दर्ज हैं। सिर्फ राजकुमार हीरानी ने ‘पी.के.’ और ‘संजू’ के दम पर यह उपलब्धि दर्ज कराई थी! शहर देहरादून के रहने वाले और बॉलीवुड के लिए एक ऑउटसाइडर अली की परवरिश बतौर डायरेक्टर वायआरएफ में हुई, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड का अपना सफर एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में ही शुरू किया था। आज वह खुद की काबिलियत के दम पर एक स्टार डायरेक्टर बन चुके हैं।
टाइगर फ्रेंचाइजी की कमान संभालने के बाद अली ने इसकी दूसरी किस्त के रूप में ‘टाइगर ज़िंदा है’ (टीज़ेडएच) का निर्देशन किया और भारत में एक्शन फिल्मों के लिए एक ऐसा बेंचमार्क तय कर दिया कि फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई!
फिल्म रिलीज होने की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर अली इस फिल्म को बनाने की यात्रा के बारे में खुल कर बता रहे हैं तथा यह खुलासा भी कर रहे हैं कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा के साथ टीज़ेडएच के लिए अपना विजन किस तरह से हासिल किया। “यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी; खासकर इसलिए कि पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ बहुत बड़ी हिट हो चुकी थी। दूसरी बात यह थी कि हमारी फिल्म ‘सुल्तान’ के बाद आ रही थी। ‘सुल्तान’ पर लोगों ने जिस तरह से प्यार बरसाया था, उससे मेरे और आदि के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी लद गई। हम पर दर्शकों के सामने एक ऐसी फिल्म पेश करने का दबाव था, जो इस लेवल की हो कि देखने के बाद ऑडियंस को लगे कि ‘एक था टाइगर’ वाले किरदारों के साथ टीज़ेडएच में भी हमने न्याय किया है; इतना ही नहीं, उन्हें यह भी लगना चाहिए कि इसमें हम उन किरदारों को अगली पायदान तक ले गए हैं!”- कहना है इस यंग डायरेक्टर का।
वह आगे बताते हैं, “पहली फिल्म मुख्य रूप से एक रोमांस फिल्म थी। लेकिन इस बार जब किरदार तय हो गए तो मैंने यों ही सोचा कि दूसरे भाग को थोड़ा ज्यादा रियल और ज्यादा जमीनी होना चाहिए। दुनिया का सोशियो-पोलिटिकल सिनैरियो, आतंकवाद को लेकर वैश्विक समस्याएं वगैरह, और यही फिल्म का बैकड्रॉप बन गया। हम एक सत्य घटना से प्रेरित थे, जिसमें 39 भारतीय नर्सों को एक आतंकवादी गिरोह ने बंधक बना लिया था। हमने इस घटना को एक किस्म का फिक्शनल ट्विस्ट दे दिया और वह मिशन तैयार हो गया जिसे आरएडब्ल्यू (रॉ) और टाइगर चलाते हैं।“
अली सलमान खान के उस रिएक्शन को याद करते हैं, जब यह फिल्म उनको पहली बार नैरेट की गई थी। उन्हें याद है, “स्क्रिप्ट तैयार हो जाने के बाद सलमान सर के साथ मेरी बातचीत फिल्म के टाइटल को लेकर शुरू हुई थी और टाइटल था- टाइगर ज़िंदा है। तो जब हमने उनको टाइटल बताया, वह मेरी तरफ देख कर मुस्कुराए, क्योंकि उनकी फिल्मों के टाइटल ऐसे ही आयकॉनिक हुआ करते हैं। और कहीं न कहीं टीज़ेडएच सलमान खान को उतने ही अद्भुत तरीके से पेश करती है, जितना कि कोई उनके बारे में सोच सकता है। तो जब मैंने उनको कहानी का आइडिया नैरेट किया, तो एक तरह से वह समझ चुके थे कि हम कैसी फिल्म बनाने जा रहे हैं। चूंकि टीज़ेडएच का पूरा ढांचा ही एकता, शांति, भाईचारा और खुशी से मिलकर बना है, एक ब्रांड के तौर पर सलमान खान कहीं न कहीं इन मूल्यों के पक्ष में खड़े होते हैं।“
फिल्म की लीडिंग लेडी कैटरीना कैफ की चालाक होने और फाइटिंग के लिए फिट रहने वाली एक्शन हीरोइन के तौर पर चौतरफा बड़ी तारीफ हुई थी, जिन्होंने इस फिल्म के साथ खुद को रीइन्वेंट किया था। अली बताते हैं, “कैटरीना कैफ (ज़ोया) टाइगर फ्रेंचाइजी का बेहद अहम हिस्सा हैं। कबीर (खान) ने टाइगर के पहले भाग में कहीं न कहीं एक बेहद स्ट्रॉन्ग हीरो, फीमेल हीरो को स्टैबलिश कर दिया था। ऐसे में मेरे ऊपर ज़ोया के किरदार को नया बनाने की जिम्मेदारी अलग से थी। उसका किरदार टीज़ेडएच के टाइगर जितना ही स्ट्रॉन्ग होना चाहिए था। आइडिया यह था कि ज़ोया को उसकी खुद की इंडीविजुअलिटी प्रदान की जाए। टीज़ेडएच में ज़ोया का ट्रैक केवल स्क्रीनप्ले और स्टोरीटेलिंग में ही नहीं समाया है, बल्कि यह इमोशनल तौर पर भी बहुत भारी पड़ता है।“
वह आगे कहते हैं, “मैं हमेशा स्ट्रॉन्ग महिलाओं से घिरा रहा हूं- मेरी मां, मेरे परिवार की महिलाएं, मेरी दोस्त। सलमान के बारे में भी यही सच है और आदि का मामला भी ऐसा ही है। तो आयडिया यह था कि संकट के समय हर बार किसी आदमी को ही महिलाओं की रक्षा करते हुए न दिखाया जाए। महिलाएं भी उतनी ही सक्षम और ताकतवर हैं तथा वे अपने दम पर डटकर मुकाबला कर सकती हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किन हालात में हैं और किससे लड़ रही हैं। ज़ोया का किरदार खड़ा करने के पीछे एकमात्र विचार यही था कि वह हमारे दौर की समकालीन महिला की आवाज बन जाए। ज़ोया यह भी दिखाती है कि उस फील्ड की महिलाएं किस मिट्टी की बनी होती थीं, जहां अपनी लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें किसी और की जरूरत नहीं पड़ती। मेरे खयाल से वक्त आ गया है कि हम बड़े परदे पर महिलाओं की तारीफ करना और उनका जश्न मनाना शुरू कर दें।“
‘टाइगर ज़िंदा है’ भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है। अली से यह पूछने पर कि ऑडियंस से जोड़ने वाली फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी क्या थी, वह जवाब देते हैं, “टीज़ेडएच को इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मैं गॉड और ऑडियंस का बेहद शुक्रगुजार हूं। मेरे खयाल से फिल्म को खासकर इसके इमोशन के चलते प्यार मिला। यह एक पैट्रियाटिक फिल्म है, लेकिन जिंगोइस्टिक नहीं है। यह कॉमर्शियल है, इंटरटेनिंग है। लेकिन कहीं न कहीं इमोशन फिल्म से कभी छूटता नहीं है।“