बिग बी के हाथों धूम-धाम से हुआ “गंगादेवी “का म्यूजिक रिलीज
निर्माता दीपक सावंत और निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा की इन दिनों सुर्ख़ियों में है और इसकी वजह है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का इस फिल्म से ख़ास लगाव .
हाल ही में बिग बी ने इस फिल्म का म्यूजिक रिलीज किया,इस मौके पर उनके अलावा पाखी हेगड़े और गुलशन ग्रोवर भी मौजूद थे.भोजपुरी भाषा के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते हुए बिग बी ने इस मौके पर कहा कि उन्होने अब तक केवल तीन भोजपुरी फिल्म में काम किया है लेकिन वो शुरुआत से ही वो इस भाषा की मिठास और अपनत्व के कायल रहे हैं .उनके मुताबिक़ गंगादेवी उनके लिए इतनी अहम् थी कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही वो अपने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए जबकि शूटिंग के दौरान वो पेट के दर्द से बेहाल थे .उन्होने भोजपुरी फिल्म में अभिनय का अवसर देने के लिए अपने मेकअप मैन और इस फिल्म के निर्माता दीपक सावंत काआभार जताते हुए कहा कि -दीपक जी पिछले चालीस वर्षों से मेरे चेहरे को संवारते आ रहे हैं इसलिए मैंने भी बतौर निर्माता उनके भविष्य को संवारने में अपना छोटा सा योगदान देने की कोशिश की है.
इस मौके पर मौजूद गुलशन ग्रोवर भी भोजपुरी की शान में खूब कसीदे पढ़े.गुलशन ग्रोवर भी इस फिल्म से पहली बार भोजपुरिया दर्शकों से रू -ब -रू हो रहे हैं.१४ सितम्बर से पूरे भरत में रिलीज हो रही है.
दक्षणा फिल्म्स के बैनर तले बन रही “गंगा देवी” में बिग बी और जया बच्चन के अलावा भोजवूड के मेगा स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, पाखी हेगड़े, गिरीश शर्मा, अवधेश मिश्रा और विनय बिहारी भी मौजूद हैं..गंगादेवी में पहली बार महिला आरक्षण को कहानी के केंद्र में रखा गया है …महिलाओं की सामाजिक स्थिति तमाम सुविधाओं के बावजूद जस की तस बनी हुई है ..आज भी समाज में उन्हें उनका वाजिब हक़ नहीं मिलता …दीपक सावंत ने गंगा देवी के माध्यम से महिलाओं की सामाजिक स्थिति के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की है …निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा ने ‘गंगादेवी’ के माध्यम महिला आरक्षण राजनीति पर कड़ी चोट की है… वर्तमान भोजपुरी की सिनेमाई परम्परा से अलग हटकर बनी इस उद्देश्य प्रधान फिल्म में कहानी और किरदारों को प्रयोगात्मक तरीके से पेश किया गया है…